Hello दोस्तों आज हम विंडोज की बैकअप फाइल एंड रिस्टोर कैसे होता है (How to create system image backup & Restore ) इसके बारे में जानेंगे C-ड्राइव का फुल बैकअप इजी तरह ले सकते हो . इमेज create करने से हार्ड डिस्क अपग्रेड and SSd में इनस्टॉल कर सकते हो पेन ड्राइव को bootable करके use कर सकते हो ये मेथड सब विंडोज में काम आता है |
विंडोज के अंदर जो सॉफ्टवेयर डाले हैं इसको सेटिंग फिर से नहीं करना पड़े इसके लिए हम टूल्स की मदद से इसको बैकअप फाइल बनाएंगे |
विंडोज जब वह खराब हो जाता है तो हमको जो हमने सॉफ्टवेयर डाले हैं जो विंडोज ओरिजिनल आया हुआ है इसको हम को रिस्टोर कैसे करना और हमारा टाइम कैसे बचे इसके लिए सिर्फ आप के लिए आर्टिकल लेकर आए ….
विंडोज को बैकअप लेने के लिए हम एक सॉफ्टवेयर का सहारा लेंगे और इसके माध्यम से हम वह एक फाइल डाउनलोडिंग करेंगे और वह डाउनलोडिंग कहां से होगा और इसका सेट सेट अप कैसे करेंगे वह हम जानेंगे चलो जानते हैं|
Aomei backup इस टूल से मदद से हम बैकअप बनाएंगे और इसको रिस्टोर भी करेंगे और इसकी आईएसओ बना कर रख लेंगे जैसे हम कभी विंडोज खराब होता है तो हम इसका यूज कर सके और आपको कोई हार्ड डिस्क को अपग्रेड करना है और सेम टू सेम रखना है तो आपको बहुत काम आने वाले हैं तो हम पहले तो इस सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोडिंग करेंगे और इसको कैसे यूज करेंगे इसके बारे में जानेंगे करो पहले तो हम इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोडिंग करते हैं |
Windows Backup Software Download | Aomei Backup
Windows के backup and restore करने के लिए इसको इनस्टॉल करना होगा इसके लिए पहेला डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च करना aomei backup पहेली वेबसाइट पर क्लिक करना तू ubackup नाम की साईट ओपन होगी इसके बाद निचे करना डाउनलोड ऑप्शन देखने मिलेगा एस पर क्लिक करना तू software डाउनलोड हो जायेगा |
Aomei Backup Software Install
आप ने सॉफ्टवेर 122 की फाइल डाउनलोड कर दिया अब इसको इनस्टॉल करने के लिए जहा सॉफ्टवेर डाउनलोड है वहा राईट करके रन to administartor पर क्लिक करके इनस्टॉल करना एस सॉफ्टवेर को फ्री में काम होता है पर इसको buy कर सकते हो इनस्टॉल होने बाद हम सीखेगे के कैसे use करे
Windows 7/8/10/11 backup create
विंडोज की create करने AOMEI backup नाम के सॉफ्टवेर को ओपन करके होम स्क्रीन के निचे बैकअप नाम के ऑप्शन देखने को मेलेगा एस पर क्लिक करना तू आप को सिस्टम बैकअप पर क्लिक करना पहेले हमको इमेज क्रिएट होगी पर इसको इमेज दूसरी ड्राइव में इमेज को सेव करनी होगी ड्राइव सेलेक्ट करने के स्टार्ट बैकअप कर देना
स्टार्ट बैकअप होने बाद c ड्राइव जितना स्टोर होगा इतना टाइम लगेगा और टाइम लग सकता है एस जब तक नहीं होवे तबतक सॉफ्टवेर को बंद नहीं करना वो ध्यान रखना है |
Windows Restore कैसे करे
विंडोज रिस्टोर करने के लिए आप का विंडोज ख़राब हो जाता है या विंडोज स्टार्ट करने से कोई एरर आती है तू रिस्टोर करने का काम आता है पर आप के मन में प्रश्न होगा के विंडोज स्टार्ट नहीं होता तू इसको कैसे रिस्टोर करके कंप्यूटर तू स्टार्ट नहीं होता तू सॉफ्टवेर कैसे ओपन होगा पर आप का जो विंडोज चल रहा है ऑर्ट आप ने जो सॉफ्टवेर इनस्टॉल किया और सेटिंग सब आ जायेगा चलो जानते है के कैसे होगा
विंडोज रिस्टोर करने के लिए 2 तरह से होता
- .विंडोज की इमेज को रिस्टोर करने के लिए AOMEI सॉफ्टवेर को ओपन करना होगा पर विंडोज बार बार रीस्टार्ट होता है तू आप पहेले एक काम कर सकते हो आप के पास दूसरी हार्ड डिस्क है और इसमे विंडोज इनस्टॉल करके सॉफ्टवेर को ओपन करके रिस्टोर कर सकते हो और रिस्टोर कैसे होगा वो देस्ख ते है
AOMEI bACKUP ओपन करो आप के सामने सेलेक्ट टास्क और सेलेक्ट इमेज फाइल होगी इसमे सेलेक्ट इमेज फाइल को सेलेक्ट करना होगा आप के सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमे इमेज को सेलेक्ट कर दो तू रिस्टोर सिस्टम बैकअप के निचे की साइड पर रिस्टोर सिस्टम तो other लोकेशन पर क्लिक करना भीर नेक्स्ट करना आप के सामने हार्ड डिस्क आएगा इसमे आप जो हार्ड डिस्क में विंडोज को रिस्टोर करना है एस पर क्लिक करना तू रिस्टोर होना स्टार्ट हो जायेगा थोडा टाइम के बाद आप का विंडोज पहेले जैसा हो जायेगा |
2, विंडोज को रिस्टोर करने के लिए पेन ड्राइव bootble करना होगा
पेन ड्राइव bootable करने के लिए कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाने के बाद सॉफ्टवेर को ओपन करो और सॉफ्टवेर ओपन करने के बाद निचे की साइड पर टूल्स ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करना create bootable media पर क्लिक करना |
Bootable करने के लिए windows PE क्लिक करने के बाद download winpe बॉक्स को क्लिक करके नेक्स्ट करना तू download होगे नेट की स्पीड होगी एस तरह पेन ड्राइव बन जायेगा bootable बन जाने के बाद आप जब रिस्टोर करना होगा कंप्यूटर को रीस्टार्ट करके पेन ड्राइव सेलेक्ट करना होगा जैसे आप सॉफ्टवेर ओपन करके वैसे ऑप्शन देखने को मिलेगा भीर आप रिस्टोर आप के टाइम पे कर शकते को
विंडोज बैकअप एंड रिस्टोर की माहिती कैसे लगी आप जरुर फीडबैक देना जायदा detils जानने के लिए विडियो देख शकते हो
सवाल & जवाब
विंडोज 10 का बैकअप लेने में कितना समय लग सकता है ?
बैकअप आपका डेटा कितना है इस पर टाइम लग सकता है
आप 10 मिनट या ३० मिनट लग सकता है
c ड्राइव में डेस्कटॉप एंड माय डॉक्यूमेंट का डेटा दूसरी ड्राइव में रख लेते हो तू टाइम जायदा नहीं लगेगा
Windows ख़राब होता है Restore कैसे करे ?
पहेले आप को विंडोज की बैकअप फाइल रखनी चाहिए .बैकअप फाइल है तू विंडोज नहीं चलता तू दूसरी हार्ड डिस्क लगाके AOMEI सॉफ्टवेर इनस्टॉल करके रिस्टोर कर सकते हो .
पेन ड्राइव को bootable करके रिस्टोर कर शकते हो |