Microsoft ने घोषणा की है कि 2025 में वह windows 10 का सपोर्ट बंद करने जा रहे हैं वह 14 अक्टूबर 2025 से विंडोज के सब प्रोडक्ट जैसे के विंडोज 10 home, प्रोफेशनल सबके अपडेट एंड सिक्योरिटी बंद करने जा रहे हैं इसका मतलब यह हुआ के नया विंडोज आ रहा है.
Microsoft कंपनी ने जब windows10 आया था तब बोला था कि विंडोज 10 में ही अपडेट आएंगे और कोई दूसरा विंडोज नहीं आएगा और windows10 ने Microsoft कंपनी ने 14 तारीख को बोला कि 2025 में windows सपोर्ट बंद कर रहे हैं तो इस महीने के 24 तारीख को 24 अक्टूबर 2021 में इवेंट होगा तब कौन सा विंडोज लेकर आएंगे तब पता चलेगा.
जब कोई कंपनी एंड ऑफ बोलता है इसका मतलब यह हुआ की जो विंडो चल रहा है वह बंद होने वाला है बंद हो जाएगा विंडोज नया आने वाला है तू इसके नए फीचर भी होंगे नए कुछ टेक्नोलॉजी भी होंगे कुछ तो नया होगा आने वाला वक्त ही बता सकता है क्या होगा .हो सकता है की आप मोबाइल में जो ऐप यूज करते हो डेस्कटॉप में कर पाऊं वह तो आएगा तभी पता चलेगा.
windows 10 कब बंद होगा तारीख के साथ
विंडोज के आइकॉन से जो पता चलता है के विंडोज 11 ही आने वाला है आप ध्यान से देखूंगी तो आपको 11 दिखेगा फिर पता नहीं कौन सा लेकर आएंगे कंपनी.
इवेंट की शुरुआत रात को 8:30 बजे आईएसडी से होगी MICROSOFTने अपनी बातें ट्विटर हैंडल के माध्यम से खबर की पुष्टि करेंगे MICROSOFT 2021 की इवेंट में कंपनी सीईओ सत्या नडेला नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज अपडेट यूजर को बहुत खोज करेंगे इसमें कुछ स्पेशल होगा |
विंडोज 10 2025 में बंद होने वाला है तो भी ऐसा लगता है कि 2025 के बाद भी लोग windows10 का यूज करेंगे क्योंकि जल्दी अपडेट नहीं करते हैं दूसरे ऑपरेटिंग में डाइवर्ट नहीं होते हैं तो बात करें विंडोज एक्सपी की तो हमने बहुत कंप्यूटर में देखा है अभी तक विंडोज एक्सपी चल रहा है तो देखो इसके बाद windows7 आया विंडोज 8 आया windows10 आया लोग अपग्रेड नहीं करते हैं यूज़र तब अपडेट करता है जब कोई इसका सॉफ्टवेयर है वह वह पुरानी विंडोज में नहीं चलता तभी विंडोज अपडेट करते हैं क्योंकि यूज़र को नए विंडो सीखने का टाइम नहीं होता इसको तो काम से मतलब है इसका काम कोई भी विंडोज में हो जाए |