how to speed up windows 10 in hindi–windows 10 computers slow हो गया है . आप विंडोज़ 10 कंप्यूटर का उपयोग कर रहे होंगे लेकिन आप धीमी गति से चलने से परेशान हैं। यह पोस्ट आपके लिए है |
विंडोज़ 10 को शुरू करने में लंबा समय लगता है और मेरे कंप्यूटर को खोलने में समय लगता है ,आप लोगो को परीशान होने की जरुरुत नहीं है आप के लिए लाया हो .आप windows 10 की speed increase कर सकते हो |
windows 10 इतना धीमा नहीं था जब मैंने इसे स्थापित किया था लेकिन यह पिछले कुछ समय से बहुत धीमा हो गया है।
विंडोज़ का उपयोग करने के लिए आपके पास 4 जीबी होनी चाहिए। 4 gb रेम होने के बाद भी स्लो चल रहा है यदि आप गति बढ़ाने के लिए मेरे साथ थोडा सेटिंग करोगे तू आप की speed increase हो जायेगा
windows 10 फ़ास्ट करने के स्टेप (windows 10 speed increase)
आपका कंप्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहा है। किसी सॉफ्टवेयर को खोलने में काफी समय लगता है और आपको ऐसा लगता है कि इसको फेंक दिया जाए।
विंडोज़ 10 के सुझावों का पालन करें और यह तेज़ होगा
1-disk cleanup
computer में disk क्लीनअप से टेम्प फाइल जंक फाइल डाउनलोड फाइल अपडेट ओल्ड windows को रिमोव करने से computer फ़ास्ट हो जायेगा
Disk cleanup कैसे करे ?
Disk cleanup दो तरह से ओपन कर शकते हो तु जानिए
- windows +R key प्रेस होने से एक छोटा बॉक्स ओपन होगा इसमे आप को diskmgr टाइपिंग करके इंटर कर लो disk cleanup का बॉक्स ओपन होगा |
2,this pc, मेरा कंप्यूटर खोलें, इसमें C- ड्राइव, राइट क्लिक, प्रॉपर्टीज खुलेंगे, डिस्क क्लीनअप होगा
विंडोज 10 searchसे आएगा, लेकिन कंप्यूटर धीमी गति से चलने से आप लिखित रूप से परीशान हो जाएंगे
अब Disk cleanup खोलने के बाद, एक बॉक्स दिखाई देगा जो आपके कंप्यूटर की गति को बढ़ाएगा। कई बॉक्स टिक नहीं होंगे। सब में टिक करना है करने के बाद सिस्टम फ़ाइलों को साफ़ करें।
दूसरे बॉक्स में आप काम के बिना पुराने अपडेट को हटा देंगे लेकिन प्रतीक्षा में कुछ समय लग सकता है
ऐसा करने से कंप्यूटर तेज हो जाएगा
2, startup service
जब आप कंप्यूटर शुरू करते हैं, तो ऑटो ऐप शुरू होने और आपके कंप्यूटर को धीमा करने में कुछ समय लग सकता है।
आप अतिरिक्त काम के बिना aap को निष्क्रिय कर सकते हैं, जिसे आपको स्टार्टअप ऐप की आवश्यकता नहीं है।
अब सवाल यह है कि स्टार्टअप ऐप को कैसे बंद किया जाए। टास्कबार पर राइट क्लिक करें और आपको टास्क मैनेजर दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
task manager ओपन होगा startup पर क्लिक कर दो
speed-increase-windows-10-in-hindi
कोई सॉफ्टवेर रनिंग है जो आप को बंद करने से कोई प्रॉब्लम नहीं है तू disimble कर दो तू आप के computer speed में फरक देखने को मिलेगा |
3,Hard disk check
जब में windows 10 पहेले यूज़ करता था तब कभी हेंग नहीं होता था पर एक दो दिन से हेंग होने के प्रॉब्लम जायदा होता है और स्टार्ट होने में भी बहुत टाइम लगता है तू पहेले आप को हार्ड disk चेक करना हार्ड disk में कुछ करने से पहेले हार्ड disk का डेटा दुसरे ड्राइव में बैकअप ले लेना सही है आप को जायदा हेंग होता है पर जो कमांड यूज़ करने वाले है इससे आप का प्रॉब्लम सोल हो जाता है 100% में से 99% हो जाता है जायदा हार्ड disk का प्रॉब्लम होगा तु सोल नहीं होगा आप को लगता है केwindows 10 computer speed बढ़ाने की बात करता है के डराता है जो में ट्रिक बताता हु इससे मेरे यूजर को करने के बाद परिशानी नहीं होनी चहिये वो करने से बाद में आउटपुट सही आना चहिये आप के पास जो हार्ड disk है इसमे आप का 10 -15 साल की महेनत होती है बाद में परीशान होने से पहेले बता रहा हो हार्ड disk की कीमत नहीं है पर डेटा की कीमत है आप लोग पहेले वाले कमांड आराम से कर शकते हो पण पहेले कमांड से आप का प्रॉब्लम सोल नहीं होता तू आप दुसरे कमांड यूज़ करने से पहेले डेटा बैकअप जरुर लेना
मैं कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता हूं और मैं आपको अपना अनुभव बता रहा हो
chkdsk-चेक disk
हार्ड disk को चेक करने के लिए हम cmd कमांड का यूज़ करगे इसके लिए windows +key प्रेस करना तू एक search बॉक्स ओपन होगा इसमे cmd टाइपिंग करना cmd टाइपिंग करने से ऊपर आप को cmd देखेगा इसको राईट क्लिक करके रन to administator में ओपन करना डायरेक्ट ओपन करोगे तू कमांड काम नहीं |
कमांड ओपन होने के बाद chkdsk टाइपिंग करके इंटर करना
computer-speed-increase-windows-10-in-hindi
थोडा wait करना बाद एक एरो आएगा इसके बाद ब्लैक स्क्रीन को बंद कर दो एस कमांड से windows 10 में spped नहीं आती लास्ट में दूसरा कमांड का यूज़ करना |
chkdsk /r
एस कमांड को यूज़ करने के लिए ऊपर जैसे आप ने chkdsk टाइपिंग किया है वसे है करना है इसमे आप chkdsk /r करने के बाद y करने से प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी computer रीस्टार्ट करना पड़ेगा |
computer-speed-increase-windows-10-in-hindi
एस को प्रोसेस में बहुत टाइम लग सकता है एक दो घंटे लग शकते है कभी बार 6से 8 घंटे लग सकते बिच में computer बंद मत करना |
5,Windows 10 update
windows 10 को अपडेट करने कारण ई है के सॉफ्टवेर अपडेट ver डालते है पण operting सिस्टम अपडेट नहीं करते |
अपडेट करने से ओल्ड windows फाइल को न्यू अपडेट आने से आप के computer speed में सुधार आता है इसके साथ आप का ड्राईवर भी अपडेट होगा वो करने से windows का कोई बग होने से आप की सिस्टम हेंग होता है तू सलूशन होता है |
अपडेट होने के बाद आप को disk क्लीनअप करना जरुर windows अपडेट कैसे करे इसका सब सेटिंग
और windows इनस्टॉल करने के बाद के सेटिंग जरुर पढ़े
अपडेट होने थोडा टाइम लग सकता है |
windows 10 में black screen क्यु आता है ?
windows 10 में कभी आप की ब्लैक स्क्रीन आने के प्रॉब्लम जायदा होता है एस के लिए आप लोग परीशान हो जाते है इसके लिये लैपटॉप –computer बंद करते और कभी windows अपडेट इनस्टॉल होने के कारण जल्दी बंद नहीं होता तू आप डायरेक्ट बंद करते हो और जब चालू करते हो computer में ब्लैक स्क्रीन आती |
ब्लैक स्क्रीन का प्रॉब्लम को सोल करने के लिए जायदा प्रॉब्लम लैपटॉप में आता है जब स्टार्ट करते तू ब्लैक स्क्रीन आता है पहेले पावर को कोम्प्लेट बंद कर दो भी स्टार्ट कर दो शायद जायदा टाइम लग शकता है wait जरुर करना १-२-घंटे भी लग शकते है तू आप का एस प्रॉब्लम सोल हो जायेगा |
6,Temp file delete in windows 10
temp फाइल क्या है .और वो कहा से आती है और इसको कैसे remove करे वो जानेगे temp फाइल को हमारी ड्राइव में temporary फाइल आती है
जो हमारी कंप्यूटर में कोई काम की नहीं होती और इसको remove करना बहुत जरुरी है
Temp फाइल जायदा हम वर्ड एक्सेल में काम करते है इसमे जायदा आता है इसको १०दिन में एक बार जरुर remove करना तू computer फ़ास्ट होता है
Temp फाइल remove स्टेप
1,फाइल को remove करने के लिए हम विंडोज +R key प्रेस करना एक छोटा बॉक्स ओपन होगा इसमे आप को %temp% इंटर करना
computer-speed-increase-windows-10-in-hindi
इंटर करने एक बाद सब फाइल सेलेक्ट करके डिलिट कर देना |
2,cmd कमांड से फाइल को remove कर सकते है इसके लिए cmd कमांड ओपन करना होगा इसमे टाइपिंग करना del /f /s /q *.*tmp करके इंटर कर देना तू temp फाइल को ऑटो remove कर देगा |
computer-speed-increase-windows-10-in-hindi
7,Computer Best performance
कंप्यूटर में बेस्ट करने के लिए आप को रनिंग app को बेस्ट performance करने के लिए दो सेटिंग कर सकते है तू जानिए
1,जब आप डेस्कटॉप में आ जाते हो तो this pc राईट क्लिक करके प्रॉपर्टीज क्लिक करने से एक बॉक्स ओपन होगा
2,थिस pc या माय कंप्यूटर ओपन होने के बाद एड्रेसबार कॉपी past करनाControl Panel\System and Security\System एक बॉक्स ओपन होगा
computer-speed-increase-windows-10-in-hindi
बेस्ट performance क्लिक करके ओके करना तू जायदा प्रोग्राम चालू नहीं रहे गा और जो आप की computer speed increase हो जायेगा
msconfig
mscofig मदद से आप के जो प्रोग्राम चालू होगा इसको मेन्टेन कर सकते हो जसे के जो प्रोग्राम चल रहा होगा disemble और इनेबल करने से speed में आप को फरक देख ने को मिलेगा तू चलो जानिए
msconfig का सेटिंग करिए msconfig को ओपन करने के लिए हम रन में जाना होगा रन के के बारे में बताने की जरुर नहीं है रन बॉक्स ओपन होने के बाद msconfig टाइपिंग करके इंटर करना
computer-speed-increase-windows-10-in-hindi
सिस्टम config का बॉक्स ओपन होगा इसमे आप को services पर क्लिक करके को निचे की साइड डिसएबल all पर क्लिक करके app करके ओके कर लेना इसके बाद रीस्टार्ट करके भीर से msconfig ओपन करना इसमे इनेबल all कर देना जो services में working नहीं करती होगी वो स्टार्ट होगा कंप्यूटर हेंग होने के और सिस्टम या विंडोज में कोई एरर होगा तू वो डिस्प्ले होगा आप एस एरर को सलूशन कर सकते है या कोई सॉफ्टवेर पूरी तरह वर्क नहीं इससे computer slow चलता है इसका भी सलूशन आप खुद कर सकते हो |
8,Antivirus Install
Computer में antivirus होना बहुत जरुर है पहेले की बात करे तू इन्टरनेट बहुत कम यूज़ होता था पर आज की बात करे तू सब लोग इन्टरनेट यूज़ करने लगे है वायरस होने से आपके computer slow चलता है
जब आप की कंप्यूटर में पेन ड्राइव डालते हो तू कभी शोर्ट कट बन जाता है वो वायरस ही है और आप आपने देखा होगा जब आप कोई फोल्डर ओपन करते हो एक नाम के फोल्डर सब जगा पर देखने को मिलता होगा वो एक वायरस है
आप कोम्पुटर में इन्टरनेट यूज़ करते हो कोई चीज सर्च करते और बिना विचारे आप इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर देते हो आप को लगता है के वो मिलगा पर वायरस होतो है इससे आप का कंप्यूटर हेक हो जाता है तब आप ने antivirus install किया होगा तू आप को वायरस साइड ओपन नहीं करने देगा और pop आएगा इसमे वायरस इसको ओपन मत करो बेस्ट antivirus कैसे इनस्टॉल एंड डाउनलोड करे
best antivirus install-download
9,Computer में Sata SSD-M.sata का यूज़ करे
हमारी और सब लोग के कंप्यूटर में नार्मल हार्ड डिस्क होती है इसको HDD कहते है वो और हमारा कंप्यूटर slow चलता है वो कम प्राइस में मिल जाता है
आज की बात करे तू ssd का यूज़ जायदा होता है पर थोड़ी प्राइस जायदा होता है ssd से आप को कंप्यूटर फ़ास्ट होता है स्टार्ट एंड बंद होने में बहुत तेज होता है इसमे आप ओनली विंडोज एंड सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के लिए आता है जायदा लोगो डेस्कटॉप में डालते है
M.sata में भी speed जायदा होता है ओनली विंडोज के लिए आती है वो लैपटॉप में रेम आता है इतनी साइज़ की आती है सब में कंप्यूटर में नहीं डाल सकते हो m.sata सोल्ट होना जरुरी है
आप का प्रश्न होगा के मेंरे लैपटॉप m.sata का सोल्ट नहीं तू में क्या करू मुजे मेरी लैपटॉप की हार्ड डिस्क इसको remove करके दूसरी हार्ड डिस्क डालना पड़ेगा नहीं आपकी पुरानी हार्ड डिस्क remove करने की जरुर नहीं है आप के लैपटॉप में डीवीडी राइटर इसको निकाल के केसिंग की मदद से आप ssd का यूज़ कर सकते हो
ssd या m.sata दोने में से कोई कंप्यूटर में होना चाहिए आप को हेंग होने के प्रॉब्लम ख़तम हो जायेगा
windows 10 slow computer सलूशन
- c-ड्राइव को क्लीन करना डिस्क clenaup
- ,विंडोज 10 अपडेट करते रहेना अपडेट करने से ड्राईवर अपडेट रहेगा
- कंप्यूटर में ssd डालो
- हार्ड डिस्क चेक करो –chkdsk
- antivirus इनस्टॉल करो
- temp फाइल डिलिट करो